NZvENG: मार्टिन गप्टिल को रॉस टेलर के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया

इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 22 मार्च से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए चोटिल रॉस टेलर के कवर के तौर पर मार्टिन गप्टिल को न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। टेलर को चौथे वन-डे में बल्लेबाजी के दौरान थाई में चोट लगी थी। इस मैच में उन्होंने नाबाद 181 रन बनाकर टीम को बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाई थी। उनके टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीदें जताई गई थी। इंग्लैंड एकादश के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश की तरफ से खेलते हुए गप्टिल ने 73 रन बनाए। अगर टेलर फिट नहीं होते हैं तो कीवी टीम के मध्यक्रम स्लॉट में गप्टिल को शामिल किया जाएगा। उनकी टीम के लिए उनका आना काफी लाभदायक साबित हो सकता है। मुख्य सलेक्टर गार्विन लार्सन ने कहा कि हमने अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल कर मध्यक्रम में एक कवर रखा है। न्यूजीलैंड के लिए गप्टिल ने अब तक 47 मैचों में शिरकत करते हुए 2586 रन बनाए हैं। इसमें उनका करीबन 30 का साधारण औसत रहा है। ख़ास बात यह है कि गप्टिल ने पिछले डेढ़ साल से न्यूजीलैंड के लिए यह पारंपरिक प्रारूप नहीं खेला है। इसके अलावा उन्होंने प्लंकेट शील्ड में भी सिर्फ एक ही बार उपस्थिति दर्ज कराई थी। न्यूजीलैंड की टीम जीत रावल, टॉम लैथम, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स। कॉलिन डी ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), टॉड एस्टल, टिम साउदी, नील वेगनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गप्टिल।