दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से वेलिंग्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड चयन समिति ने इसकी पुष्टि बुधवार को की है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच डुनेडिन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की टांग में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह मैच के चौथे दिन गेंदबाजी नहीं कर सके थे और तभी से वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इसका मतलब साफ़ है कि ट्रेंट बोल्ट के वेलिंग्टन टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद टिम साउथी न्यूजीलैंड की प्लेयिंग इलेवन में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते है। यह भी पढ़िए: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का आखिरी दिन बारिश की भेंट चढ़ा, मैच ड्रॉ एक प्रेस वार्ता में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी ने बताया " ट्रेंट बोल्ट ने पहले तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पांच मुकाबले खेले और उसके बाद वह डुनेडिन में पहले टेस्ट मैच के चार दिनों तक मैदान में मौजूद रहे, इस दौरान उनके ऊपर काफी भार रहा" "मेरे हिसाब से ट्रेंट बोल्ट हमारी टीम के फिट खिलाड़ियों में से एक हैं, वह हमेशा से ही फिट देखे गए हैं और अपनी टीम के हित में वह जमकर मेहनत करते हैं, इसलिए यह काफी हैरान करने वाली बात है कि वह अब टीम से बाहर हैं लेकिन मुझे भरोसा है कि वह हैमिलटन टेस्ट मैच में ज़रूर वापसी करेंगे": टिम साउथी इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ ने कहा "मुझे भरोसा है कि मैं ट्रेंट बोल्ट की जगह वेलिंग्टन टेस्ट मैच में अपनी टीम का हिस्सा बन सकूंगा, लेकिन इस बात का आखिरी फैसला कल ही मालूम हो पाएगा, जब टीम की घोषणा होगी" आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, दूसरा टेस्ट मैच कल से वेलिंग्टन में तथा तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च से हैमिल्टन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ट्रेंट बोल्ट से पहले बल्लेबाज़ रॉस टेलर भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं जहां उनके स्थान पर नील ब्रूम को न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा बनाया गया है।