दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, प्रमुख गेंदबाज बाहर 

ओबेद मैकॉय की जगह नए खिलाड़ी को जगह मिली है
ओबेद मैकॉय की जगह नए खिलाड़ी को जगह मिली है

दक्षिण दौरे पर वेस्टइंडीज (SA vs WI) को तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं अब 16 मार्च से वनडे और 25 मार्च से टी20 सीरीज का आयोजन होगा। हालाँकि, टी20 सीरीज से पहले स्क्वाड में शामिल तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय बाहर हो गए हैं। उनका चयन फिटनेस के आधार पर हुआ था लेकिन अब वह टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह कैरेबियाई टीम ने रोस्टन चेस को चुना है, जो स्पिन गेंदबाजी करने के अलावा बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

वेस्टइंडीज ने अपनी प्रेस रिलीज में पूरे घटना क्रम की पुष्टि की। उन्होंने जानकारी दी कि वेस्टइंडीज के सीनियर मेंस सिलेक्शन पैनल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 मार्च से शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में ओबेड मैकॉय की जगह रोस्टन चेस को शामिल किया है। मैकॉय को मेडिकल क्लीयरेंस के बाद ओरिजिनल टीम में शामिल किया गया था, लेकिन घुटने की चोट के कारण वह आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

वेस्टइंडीज के प्रमुख चयनकर्ता डॉ डेसमंड हेन्स ने कहा,

रोस्टन को आगामी सीरीज में मौका मिला है क्योंकि हम उन्हें बहुमुखी खिलाड़ी के रूप में देखते हैं जिन्हें खेल के किसी भी चरण में बुलाया जा सकता है। हम ओबेद को उनके रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही वेस्टइंडीज की टीम में वापसी करेंगे।

तीन मैचों की टी20 सीरीज शनिवार 25 मार्च को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में शुरू होगी। दूसरा मैच अगले दिन इसी वेन्यू पर होगा, जबकि तीसरा मैच मंगलवार 28 मार्च को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में होगा।

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, यानिक कारियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, रेमेन रेफेर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment