वन-डे की कप्तानी विराट कोहली को बेहतर व्यक्ति बनाएगी : राजकुमार शर्मा

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाली वन-डे सीरीज की कमान सौंपी गई हैं। कोहली के मेंटर और बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी से धाकड़ बल्लेबाज में निखार ही आएगा। बुधवार को भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने वाले धोनी ने अपने आप को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल करने के लिए उपलब्ध रखा था और इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ सीरीज के लिए उनका चयन किया गया है। इस बीच युवराज सिंह को भी वन-डे और टी20 दोनों के लिए टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की भी वापसी हुई है। शर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'विराट ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें चुनौतियां पसंद हैं और जब उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाती है तो भगवान भी उन्हें सफलता की दिशा में बढ़ने में मदद करता है। मुझे उम्मीद है कि वह टेस्ट प्रारूप के समान सफ़ल होते रहेंगे और सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे।' राजकुमार ने आगे कहा, 'भारत के पास सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक धोनी थे और विराट जो कि धोनी के समय उपकप्तान रहे, उन्होंने काफी कुछ सीखा। मेरा मानना है कि विराट भी मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहकर बेहतर नतीजे हासिल करेंगे। धोनी की मैदान पर उपस्थिति कोहली के काफी मददगार होगी।' 19 वर्षीय ऋषभ पंत ने भी पहली बार भारतीय टीम में जगह हासिल की है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शामिल किया गया है। विराट कोहली ने एकदिवसीय और टी20 प्रारूपों की भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद पूरी प्रक्रिया में महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन मिलने की बात कही है। BCCI.TV से बातचीत के दौरान कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि वे अब फ्री होकर और अधिक अच्छा खेलेंगे। कोहली ने धोनी को चोटों से बचकर रहने के लिए धन्यवाद भी दिया। 28 वर्षीय कोहली ने कहा “मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि वे फ्री होकर क्रिकेट खेलेंगे। उन्हें हम शुरुआत में नजर आने वाले आक्रामक धोनी के रूप में देख पाएंगे। जब तक उन्हें लगे, क्रिकेट को एंजॉय करना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश के लिए काफी भार अपने कंधों पर लिया है तथा अब एंजॉय करने का उनका समय है।“ कोहली ने यह भी कहा कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे तथा इस सबसे सफल पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ में उनका चेहरा चमक रहा था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications