इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोलस ने वनडे क्रिकेट को लेकर चौंकाने वाला सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि वनडे क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं होना चाहिए और केवल वर्ल्ड कप (World Cup) का ही आयोजन होना चाहिए। उनके मुताबिक लोग इन दिनों वनडे को देखने स्टेडियम नहीं आ रहे हैं और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है। 5 अक्टूबर से अधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा और इसमें दुनिया भर की टॉप-10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत में होने की वजह से टीम इंडिया के सभी वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिक चुके हैं।
वनडे की अहमियत खत्म होती जा रही है - मार्क निकोलस
मार्क निकोलस के मुताबिक अगर वनडे क्रिकेट को अपना महत्व बनाए रखना है तो फिर इसे सिर्फ वर्ल्ड कप तक ही सीमित रखना होगा। उन्होंने कहा,
हमारा काफी मजबूती से ये मानना है कि हमें वनडे को केवल वर्ल्ड कप तक ही सीमित रखना चाहिए। द्विपक्षीय सीरीज अब उस तरह से अपने आपको साबित नहीं कर पा रही है। कई सारे देशों में स्टेडियम में लोग ही नहीं आते हैं। टी20 क्रिकेट का प्रभाव इस वक्त काफी ज्यादा हो गया है। टी20 क्रिकेट के ना केवल टिकट ज्यादा बिक रहे हैं, बल्कि कई सारे लोग फ्रेंचाइज लेना चाहते हैं और कई सारे देश टूर्नामेंट्स का आयोजन कराना चाहते हैं। फ्री मार्केट में ज्यादा पैसे की जीत होती है। इसी वजह से अब वनडे क्रिकेट अपनी अहमियत खोती जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कहा था कि वनडे क्रिकेट का कोई भविष्य ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वनडे में जब भारत-पाकिस्तान मैच होता है तभी थोड़ा रोमांच आता है, बाकी मैचों में उतना रोमांच नहीं रह जाता है। वनडे क्रिकेट देखने में अब उतना मजा नहीं आता है।