दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के 15वें संस्करण (Under-19 World Cup 2024) का रोमांच जारी है और कई बेहतरीन मुकाबले अभी तक देखने को मिले हैं। इस बीच तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मध्यक्रम में बड़े हिट लगाने की काबिलियत रखने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज कोरी वेस्ली टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वेस्ली को उंगली में चोट आई है और अब वह शेष मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी जगह ओलिवर पीक को शामिल किया है, जो एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं। पीक को स्क्वाड में शामिल करने की इवेंट समिति ने भी अनुमति दे दी है।
कोरी वेस्ली को 22 जनवरी को नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी, जिससे उनका मौजूदा टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया। वहीं, उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में आये ओलिवर पीक दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भर चुके हैं और वह 25 जनवरी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं।
पीक को पिछले साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 चैंपियनशिप में 236 रन बनाने के बावजूद अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली थी और उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था। हालाँकि, अब वेस्ली की चोट उनके लिए एक मौका बनकर आई है और वो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना चाहेंगे कि आखिर क्यों वह मुख्य स्क्वाड में जगह बनाने के हक़दार थे।
गौरतलब हो कि इवेंट टेक्निकल कमेटी टूर्नामेंट के दौरान टीम में बदलाव को मंजूरी देने का अधिकार रखती है। इस वर्ल्ड कप के लिए समिति में वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक - क्रिकेट और ईटीसी के अध्यक्ष), वेनेले म्न्गोमेज़ुलु (मेजबान टूर्नामेंट निदेशक), सारा एडगर (आईबीसी प्रतिनिधि) और सैमुअल बद्री (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एक ही मैच खेला है, जिसमें उसे नामीबिया को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उस मैच में पहले खेलते हुए नामीबिया की टीम ने सिर्फ 91 का ही स्कोर बनाया था, जिसे हासिल करने में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने छह विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में उनका प्रयास शुक्रवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने का इरादा होगा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का अपडेटेड स्क्वाड
ह्यू वेबगेन (कप्तान), लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रयान हिक्स, सैम कोन्स्टास, राफेल मैकमिलन, एडन ओ'कॉनर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रैकर, कैलम विडलर, ओली पीक