Ollie pope Catch dropped by Sai Sudarshan: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का फील्डिंग के मामले में हाथ तंग ही नजर आया है। खिलाड़ियों में उस तरह की फुर्ती नहीं दिखी, जिसके लिए इंडियन टीम पिछले कुछ समय से तारीफें बटोर रही थी। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया का कैच टपकने का सिलसिला नहीं रुकने का नाम नहीं ले रहा। ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में साई सुदर्शन ने ओली पोप का कैच टपका दिया है, जो पूरी टीम पर भारी पड़ सकता था।साई सुदर्शन की वजह से ओली पोप को जीवनदानये वाकया इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला, जिसे प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद को पोप ने गली की दिशा में हवा में खेला। गेंद को हवा में देखकर साई सुदर्शन ने आगे की तरफ डाइव लगाकर उसे लपकने का प्रयास किया, लेकिन वो गेंद को दबोच नहीं पाए। कैच थोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन ऐसे अहम मैचों में इस तरह के कैच हर खिलाड़ी को पकड़ने होते हैं। हालांकि, पोप के इस ड्रॉप कैच की वजह से टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि मोहम्मद सिराज ने इस खतरनाक बल्लेबाज को 25वें ओवर में LBW आउट करके पवेलियन की दिखा दी। पोप 22 रन बनाकर आउट हुए। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया छोड़ चुकी है 21 मैच शुभमन गिल एंड कंपनी ने इस मौजूदा सीरीज में कैच छोड़ने के मामले में टॉप किया है। टीम इंडिया ने अब तक कुल 21 कैच गिराए हैं। कई मौकों पर भारत को कैच छोड़ने की वजह से नुकसान भी उठाना पड़ा है। वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो उसने सीरीज में 16 कैच छोड़े हैं। इस तरह देखा जाए, तो फील्डिंग के मामले में इंग्लैंड भी भारत से ज्यादा पीछे नहीं है। टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 224 रन ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला, पूरी टीम मिलकर 250 रन भी नहीं बना पाई। इंग्लैंड ने टीम इंडिया की पहली पारी को 224 रनों पर समेट दिया। जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों तेज गति से रन बना रहे हैं और भारतीय गेंदबाज सिर्फ 3 विकेट निकाल पाए हैं।