रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने वनडे और टी20 की तरह इस मैच को खेला और खेल के पहले ही दिन 500 से ज्यादा रन बना दिए। टीम की तरफ से पहले ही दिन चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया। टीम के प्रमुख बल्लेबाज ओली पोप के मुताबिक कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कलम चाहते थे कि हम रावलपिंडी के क्राउड को एंटरटेन करें और इसी वजह से हमने इस तरह की पारियां खेली।
बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम इसी तरह की बल्लेबाजी चाहते थे - ओली पोप
ओली पोप के मुताबिक इंग्लैंड ने इस मुकाबले में बैजबॉल एप्रोच अपनाया और धुआंधार बल्लेबाजी की। स्काई स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा 'ब्रेंडन मैक्कलम और बेन स्टोक्स ने जो कहा उसे हमने काफी ध्यान से सुना। ये काफी शानदार दिन था। कोच और कप्तान हमसे जो चाहते थे हमने ठीक वैसी ही बल्लेबाजी की। वो चाहते थे कि हम लोगों को एंटरटेन करें।'
ओली पोप ने आगे कहा 'यहां पर रिकॉर्ड की बात नहीं थी। हम लोग केवल टीम को बेहतर पोजिशन में पहुंचाना चाहते थे। टीम काफी खुश है कि हमने इतने ज्यादा रन बना दिए।'
ओली पोप ने भी इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 104 गेंद पर 108 रन बनाए और इस दौरान 14 चौके लगाए। जैक क्रॉली और बेन डकेत का विकेट सात रनों के अंतराल में गिरने के बाद ओली पोप ने जो रूट के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर भी चौथे विकेट के लिए 176 रनों की जबरदस्त मैराथन साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर में उनकी बल्लेबाजी काफी जबरदस्त रही। इंग्लैंड की टीम अब ऐसी स्थिति में पहुंच गई है, जहां से उनका इस मैच में हारना काफी मुश्किल है। ये मैच या तो ड्रॉ हो सकता है या फिर पाकिस्तान की टीम हार सकती है।