ऋषभ पंत को बीसीसीआई की तरफ से मेडिकल सपोर्ट मिलने पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है
ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने बीसीसीआई की काफी तारीफ की है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मेडिकल ट्रीटमेंट का पूरा खर्चा खुद उठाएगी और बोर्ड के इस फैसले से अभिनव बिंद्रा काफी खुश हैं। बिंद्रा के मुताबिक बीसीसीआई ने ये काफी अच्छा फैसला लिया है।

30 दिसंबर को हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि अब वहां से उन्हें मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने कहा है कि वो पंत का पूरा इलाज कराएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत के हालात का जायजा लेगी और अगर जरूरत पड़ी तो विदेश में भी उनका इलाज कराया जा सकता है। जहां तक संभावना है उनको लंदन भेजा जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया कि पंत को उनके शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

अभिवन बिंद्रा ने की बीसीसीआई के फैसले की सराहना

वहीं बीसीसीआई के इस फैसले की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने काफी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा 'काफी अच्छी बात है कि बोर्ड ऋषभ पंत के इलाज का खर्चा उठा रहा है। रिकवरी प्रोसेस के लिए उन्हें साइकोलॉजिकल सपोर्ट भी प्रदान किया जाना चाहिए।'

@BCCI Wonderful that the board is looking after Rishabh’s recovery. Must also provide psychological support as part of the healing and recovery process !

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्‍ली से रुड़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। पंत की कार एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उसमें आग भी लग गई थी। हालांकि पंत पहले ही विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकल आए थे और उसके बाद एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने आकर उनको बचाया था। उनके माथे पर, घुटने, कलाई और एंकल पर काफी चोट लगी है और इससे ठीक होने में उन्हें काफी समय लग सकता है। पंत अब लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं। वहीं फैंस और भारतीय खिलाड़ी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment