ओमान ने तीसरे टी20 में मुंबई को हराकर 2-1 से सीरीज जीती

ओमान की टीम ने एक गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया
ओमान की टीम ने एक गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया

ओमान (Oman) ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में मुंबई (Mumbai) की टीम को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने 7 विकेट पर 135 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए ओमान ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मुंबई की टीम के लिए इस बार यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला। आरक्षित गोमेल ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया। उनके अलावा एस नायक ने 20 गेंद में 25 और हार्दिक तमोरे ने 16 रन बनाए। इन छोटी पारियों की बदौलत मुंबई का कुल स्कोर 7 विकेट पर 135 रन तक पहुंचा। ओमान की टीम ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। उनके लिए आकिब इलियास ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा खावर अली और मोहम्मद नदीम ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने बल्लेबाज जतिंदर सिंह ने तेजी से रन बनाए और 28 गेंद में 46 रन जड़ते हुए टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। उनके अलावा संदीप गौड़ के बल्ले से भी नाबाद 20 रन की पारी देखने को मिली। मोहम्मद नदीम ने भी 19 रन बनाए और एक सामूहिक प्रयास के चलते ओमान की टीम ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 136 रन बनाए और मैच जीत लिया।

तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ओमान ने जीता था। इसके बाद अगला मैच मुंबई ने जीता था। अंतिम मैच में ओमान ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ओमान ने मुंबई को अपने देश में खेलने के लिए बुलाया था। तैयारियों के लिहाज से उनके लिए यह सीरीज बेस्ट कही जा सकती है।

Quick Links