ओमान (Oman) की टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर मुंबई (Mumbai) की टीम के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और उन्होंने बेहतरीन शुरुआत की है। पहले टी20 मुकाबले में ओमान ने मुंबई की टीम को 2 विकेट के करीबी अंतर से हरा दिया। मुंबई ने 9 विकेट पर 131 रन बनाए और जवाब में खेलते हुए ओमान की टीम ने 19वें ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम के लिए कुछ बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली। सबसे अहम बल्लेबाज आकर्षित गोमेल ने एक अच्छी पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों पर 33 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक तमोरे ने भी 14 गेंद में 23 रन बनाए। शम्स मुलानी ने 19 रन बनाए तब मुंबई की टीम का कुल स्कोर 9 विकेट पर 131 रन तक पहुंचा। ओमान के लिए मोहम्मद नदीम ने 3 और जीशान मकसूद ने 2 विकेट चटकाए। कलिमुल्लाह ने भी 2 विकेट हासिल किये।
जवाबी पारी खेलते हुए मेजबान ओमान की टीम को भी लगातार झटके लगे लेकिन जीशान मकसूद ने बैटिंग में भी उम्दा खेल दिखाते हुए एक अर्धशतक जमाया। उन्होंने 39 गेंदों पर 50 रन बनाए लेकिन नसीम ख़ुशी ने काफी तूफानी पारी खेली और 12 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर ओमान की टीम को 9 गेंद शेष रहते 2 विकेट से मैच में जीत दिलाई। मुंबई के लिए शशांक अत्रादे ने 2 और मोहित अवस्थी ने 2 विकेट चटकाए। शम्स मुलानी को भी 2 विकेट मिले। तीन मैचों की सीरीज में ओमान की टीम 1-0 से आगे हो गई। तीन मैचों की सीरीज में बचे हुए दो मुकाबले अब 26 और 27 अगस्त को खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ओमान ने मुंबई को खेलने के लिए अपने देश में बुलाया है।