ओमान ने आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच में नामीबिया को बुरी तरह हराया

शोएब खान ने ओमान के लिए शतकीय पारी खेली
शोएब खान ने ओमान के लिए शतकीय पारी खेली

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के पांचवें मुकाबले में ओमान (Oman) ने नामीबिया (Namibia) को 7 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 8 विकेट पर 275 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए ओमान की टीम ने 3 विकेट पर 276 रनों का स्कोर बनाते हुए मैच जीत लिया।

नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीफन बार्ड का विकेट गंवाया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओपनर क्रैग विलियम्स भी 7 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यह सिलसिला यहाँ भी नहीं रुका और माइकल वैन लिंजेन 13 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से लोफ्टी एटन और इरास्मस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने शतकीय भागीदारी की। इस बीच लोफ्टी अपना अर्धशतक बनाने के बाद 73 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इरास्मस 76 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम से डेविड विएसे ने 26 गेंद में धुआंधार 40 रन बनाए। जेजे स्मिथ ने भी 44 रन बनाए और नामीबिया का स्कोर 8 विकेट पर 275 रन तक पहुँचाया। ओमान के लिए बिलाल खान ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये।

जवाब में खेलते हुए ओमान ने बेहतरीन शुरुआत की। कश्यप प्रजापति और जतिंदर सिंह ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इस बीच जतिंदर 28 रन बनाकर आउट हो गए। कश्यप प्रजापति अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 71 रन पर आउट हुए। यहाँ से ओमान के लिए मामला आसान नहीं था। जीशान खान 8 रन बनाकर चलते बने। इस बीच शोएब खान और खावर अली ने मोर्चा संभालते हुए कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। शोएब खान ने 75 गेंद में नाबाद 105 रन बनाए। खावर अली के बल्ले से 54 रनों की पारी नाबाद पारी आई और ओमान ने 47वें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट पर 276 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma