पापुआ न्यू गिनी की T20 सीरीज में रोमांचक हार, तीसरे मैच में एक ओवर पहले हुआ विजेता का फैसला

          Photo - Fancode Screenshot
Photo - Fancode Screenshot

ओमान और पापुआ न्यू गिनी (Oman vs PNG) के बीच अल अमीरात में 6 से 8 मार्च तक 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके आखिरी मैच में मेजबानों ने रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा किया। पहले मैच में ओमान ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। तीसरे मैच में ओमान ने 4 विकेट से मैच और सीरीज दोनों जीत ली। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

6 मार्च को पहले टी20 में पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 136/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की। ओमान के कप्तान जीशान मक़सूद को 2 विकेट लेने के अलावा 42 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ओमान के ओपनर कश्यप प्रजापति ने 57 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली थी।

7 मार्च को दूसरे टी20 में ओमान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 145/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने 19.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पीएनजी के सेसे बाऊ को 57 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा पापुआ न्यू गिनी की तरफ से कप्तान असद वाला (2/24 एवं 41 गेंद 51) ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया, वहीं गेंदबाजी में एले नाओ ने 3 विकेट लिए थे।

8 मार्च को तीसरे टी20 में पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127/5 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने एक ओवर शेष रहते 19 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दूसरे मैच में 55 रनों की बढ़िया पारी खेलने वाले खालिद कैल को इस मैच में 32 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पीएनजी के हिरी हिरी की 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी बेकार गई।

3 मैचों की सीरीज में पापुआ न्यू गिनी के असद वाला ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में पीएनजी के एले नाओ और चैड सोपर एवं ओमान के बिलाल खान ने 4-4 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड पीएनजी के सेसे बाऊ (65*) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड एले नाओ (3/15) के नाम रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now