ओमान (Oman) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के पांचवें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 43.2 ओवर में 150 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ओमान की टीम ने 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए और मैच जीत लिया। खावर अली प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।
पापुआ न्यू गिनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। किपलिन डोरिगा 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद लेगा सियाका भी 22 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से कुछ विकेट और गिर गए और पीएनजी की टीम दबाव में आ गई। इस बीच कप्तान अस्साद वाला ने क्रीज पर टिककर टीम को सहारा प्रदान करने का प्रयास किया। उन्होएँ 62 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से जेन किला और सोपर ने भी क्रमशः 18 और 15 रनों की पारियां खेली। इस तरह 44वें ओवर तक आते-आते पीएनजी की टीम 150 रन बनाकर सिमट गई। ओमान की टीम के लिए खावर अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। जीशान मकसूद ने 2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने भी जतिंदर सिंह का विकेट गंवा दिया। वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। कश्यप प्रजापति ने शुरुआत अच्छी की लेकिन वह 21 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अयान खान (7) के आउट होते ही ओमान की स्थिति भी खराब हो गई। आकिब इलियास और मोहम्मद नदीम ने क्रमशः 56 और 24 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। इसके बाद निचले क्रम से जीशान मकसूद ने नाबाद 17 रन बनाए और ओमान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
संक्षिप्त स्कोर
पापुआ न्यू गिनी: 150/10
ओमान: 151/7