आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तीसरे मुकाबले में ओमान (Oman) की टीम ने पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को 7 विकेट के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 9 विकेट पर 224 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए ओमान ने 44.1 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
न्यू गिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेगा सियाका और असद वाला ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इस बीच सियाका 30 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। उनके बाद वाला भी 21 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस दौरान कुछ विकेट गिरे लेकिन चार्ल्स अमिनी ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह 59 रन बनाकर आउट हो गए। रिले हेकुरे ने भी 26 रनों की पारी खेली। इस तरह पापुआ न्यू गिनी का स्कोर 9 विकेट पर 224 रन तक पहुँच पाया। ओमान के लिए बिलाल खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा फयाज बट ने 2 और नेस्टर धाम्बा ने 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए ओमान की खराब शुरुआत रही। कश्यप प्रजापति 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शोएब खान भी 1 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से जतिंदर सिंह और अयान खान ने स्कोर थोड़ा आगे बढ़ाया लेकिन अयान खान भी 25 रन बनाकर चलते बने। हालांकि दूसरे छोर पर जतिंद्र सिंह क्रीज पर थे। वह अर्धशतक बनाकर खेलते रहे। उनका साथ खावर अली ने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अविजित शतकीय भागीदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। जतिंदर शतक पूरा कर 118 रन पर नाबाद रहे। उनके अलावा खावर अली 57 रन बनाकर नाबाद रहे।