क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के चौथे मैच में ओमान ने यूएई को 8 रनों से हराया

ओपनर बल्लेबाज का अर्धशतक यूएई के काम नहीं आया
ओपनर बल्लेबाज का अर्धशतक यूएई के काम नहीं आया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के चौथे मुकाबले में ओमान (Oman) ने यूएई (UAE) की टीम को 8 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 7 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए यूएई की टीम 48.3 ओवरों में 213 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई।

ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनके ओपनर बल्लेबाज जतिंदर सिंह ज्यादा नहीं टिक पाए और 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद शोएब खान भी 12 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कश्यप प्रजापति ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह अपनी पारी को जारी रखने में असमर्थ रहे। जीशान मकसूद ने भी 20 रन की पारी खेली। इन सबके बीच खावर अली ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। खावर अली 63 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। निचले क्रम से संदीप गौड़ ने 14 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 7 विकेट पर 221 रन के स्कोर तक पहुँचाया। यूएई के लिए जाहूर खान ने 4 विकेट और हमीद ने 2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए यूएई की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज मुहम्मद वसीम का विकेट 22 रन के कुल स्कोर पर गिर गया। यहाँ से वृत्य अरविन्द और चिराग सुरी ने बेहतरीन अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। अरविन्द 29 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। यहाँ से एक के बाद एक कुछ विकेट गिरे लेकिन चिराग सुरी ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। अन्य बल्लेबाजों के साथ सुरी ने छोटी-छोटी साझेदारियां निभाई। हालांकि उनके 63 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के साथ अन्य बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए और टीम 213 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। ओमान के लिए फ़याज बट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma