ओमान ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग के मैच में अमेरिका को 4 विकेट से हराया

ओमान की टीम ने पहले टॉस जीता था
ओमान की टीम ने पहले टॉस जीता था

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 39वें मैच में ओमान (Oman) ने अमेरिका (America) की टीम को अंतिम ओवर में 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए अमेरिका की टीम 45वें ओवर में 178 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए ओमान ने अंतिम ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए अमेरिका की शुरुआत खराब रही। उनके ओपनर बल्लेबाज स्टीवन टेलर 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोनांक पटेल 8 और डोमिनिक रिखी 3 रन बनाकर आउट हो गए। संजय कृष्णमूर्ति भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इस तरह से विकेटों का पतन शुरू हो गया। इस बीच निचले क्रम से करीमा गोरे और हटचिन्सन ने कुछ रन बनाए तब टीम का स्कोर 150 के पार पहुँच पाया। करीमा ने 44 रन बनाए और हटचिन्सन 49 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह अमेरिका की टीम 45वें ओवर तक 178 रन बनाकर आउट हो गई। ओमान के लिए बिलाल खान, मोहम्मद नदीम और अयान खान ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए ओमान की शुरुआत भी खराब रही और उनके ओपनर बल्लेबाज शोएब खान बिना खाता खोले आउट हो गए। जतिंदर सिंह ने कुछ अच्छे शॉट जड़े लेकिन वह भी 17 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से अयान खान और जीशान मक़सूद ने कुछ रन जोड़े और टीम का स्कोर 50 के पार पहुँचाया। इस बीच अयान खान 18 और जीशान 31 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल में फंसी टीम के लिए मोहम्मद नदीम और सूरज कुमार ने बेहतरीन काम किया और स्कोर को 100 के पार लेकर गए। नदीम 32 और सूरज कुमार 35 रन बनाकर आउट हुए, तब एक बार फिर टीम संकट में थी लेकिन इस बार संदीप गौड (27*) और नसीम ख़ुशी (15*) ने क्रीज पर टिककर खेलते हुए अंतिम ओवर में टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावल्कर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

Quick Links