वर्ल्ड कप से जुड़ी लीग में हुआ ऐतिहासिक कारनामा, इस टीम के स्पिनर्स ने किया कमाल; बदला 54 साल का वनडे इतिहास 

England v Oman - ICC Men
England v Oman - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Oman Cricket Team record feat: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने की उलटी गिनती के बीच इन दिनों अल अमीरात में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का आयोजन भी हो रहा है। इस टूर्नामेंट का महत्व वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिहाज से काफी अहम है। इसमें कई टीमें शामिल है, जो आपस में वनडे सीरीज खेलती हैं और बाद में पॉइंट्स के आधार पर फैसला होता है। इस समय यूएसए, ओमान और नामीबिया के बीच मुकाबले हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट के 53वें मैच में नामीबिया के खिलाफ ओमान का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया, क्योंकि उसने ऐसा कारनामा कर दिया जो वनडे इतिहास में अभी तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है।

Ad

ओमान के स्पिनर्स ने रचा इतिहास

दरअसल, ओमान के स्पिनर्स ने नामीबिया के खिलाफ सभी 10 विकेट झटके और ऐसा ही कारनामा इससे पहले यूएसए के खिलाफ भी किया था। इस तरह ओमान 54 साल के वनडे इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने वनडे में लगातार दो मैचों में स्पिन गेंदबाजों के दम पर विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट झटके।

Ad

आज खेले गए मैच में नामीबिया के खिलाफ ओमान के स्पिनर्स ने जमकर कहर बरपाया और टीम को 100 रनों का स्कोर भी नहीं बनाने दिया। नामीबिया की टीम 33.1 ओवर ही खेल पाई और 96 का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान ओमान की तरफ से शकील अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं जय ओडेड्रा और आमिर कलीम को 2-2 विकेट मिले, जबकि सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम और समय श्रीवास्तव को 1-1 विकेट हासिल हुआ। इस तरह स्पिनर्स के दम पर ओमान ने नामीबिया की कमर तोड़ दी।

यूएसए के खिलाफ भी ओमान के स्पिनर्स ने किया था कमाल

इससे पहले 51वें मैच में यूएसए के खिलाफ भी ओमान के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की टीम 42.1 ओवर में 151 रन ही बना पाई थी और ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान पारी में ओमान की तरफ से शकील अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं जय ओडेड्रा ने 3 और समय श्रीवास्तव को 2 विकेट मिले थे, जबकि 1 विकेट वसीम अली के खाते में आया था।

इस तरह इन दोनों मैचों में लगातार विरोधी टीमों के सभी विकेट ओमान के स्पिनर्स ने निकाले और अपनी टीम का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। वनडे में अभी तक किसी भी टीम ने ऐसा नहीं किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications