Oman Bowler World Record : ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज तक नहीं बना पाए। ओमान के बिलाल खान अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से कई सारे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
दरअसल इस वक्त आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू के मुकाबलों का आयोजन हो रहा है। इसके तहत बुधवार को नामीबिया और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया। ओमान के बिलाल खान ने इस मैच में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर्स के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए 50 रन देकर 3 विकेट चटकाए और इसके साथ ही उनके वनडे क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे हो गए।
बिलाल खान ने 49 वनडे मैचों में चटका दिए 100 विकेट
बिलाल खान के अब 49 वनडे मुकाबलों में 100 विकेट हो गए हैं और सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। ओवरऑल इस मामले में बिलाल खान तीसरे पायदान पर हैं। वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड नेपाल के स्पिनर संदीप लामिचाने के नाम है। उन्होंने सिर्फ 42 मैच में ही 100 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। बिलाल खान तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी चौथे नंबर पर है। उन्होंने 51 मुकाबलों में 100 विकेट वनडे में लिए थे।
ओमान ने आखिरी ओवर में हासिल की रोमांचक जीत
अगर हम मैच की बात करें तो नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। मलान क्रगर ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। ओमान की तरफ से बिलाल खान ने 3 और फयाज बट्ट ने 2 विकेट लिए। जवाब में ओमान ने इस टार्गेट को 49.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान आकिल इलियास ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। उनके अलावा खालिद कैल ने भी 43 रन की पारी खेली।