नामीबिया की लो स्कोरिंग T20I मुकाबले में शानदार जीत, डेविड वीजे ने जबरदस्त अंदाज में किया मैच फिनिश

नामीबिया ने सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की
नामीबिया ने सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की

अल अमीरात में खेले गए पहले T20I में नामीबिया ने ओमान (Oman vs Namibia) को 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज का आगाज 1-0 से किया। पहले खेलते हुए ओमान की टीम ने 20 ओवर में 109/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम ने 18.4 ओवर में 114/6 का स्कोर बनाया। नामीबिया के टी लुंगामेनी (3/13) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान को कश्यप प्रजापति और प्रतीक अठावले की जोड़ी ने 41 रनों की शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी का अंत छठे ओवर में हुआ और प्रतीक 15 रन बनाकर आउट हो गए। प्रजापति ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाये और नौवें ओवर में पवेलियन लौटे। आकिब इलियास भी 19 रन बनाकर 11वें ओवर में 74 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और रनों की गति भी धीमी हो गई। एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और इसी वजह से ओमान की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। निचले क्रम में फ़य्याज़ बट ने नाबाद 10 रन बनाये। उनके अलावा अन्य कोई दोहरे अंक के स्कोर तक नहीं पहुंचा। नामीबिया की तरफ से टी लुंगामेनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, रुबेन ट्रम्पलमैन को भी दो सफलताएं हासिल हुईं।

शुरूआती झटकों के बावजूद नामीबिया ने लक्ष्य किया हासिल

लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा और ओपनर मलान क्रूगर 8 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस 3 और जेपी कोट्जे 14 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम का चौथा विकेट छठे ओवर में 36 के स्कोर पर गिरा और यान फ्राइलिंक (3) भी चलते बने। जेन ग्रीन ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 26 रनों की पारी खेलकर 75 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से डेविड वीजे ने 16 गेंदों में नाबाद 23 और डायलन लीचर ने 22 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। वीजे ने 19वें ओवर में चौका और छक्का लगाकर मैच खत्म किया। ओमान की तरफ से फ़य्याज़ बट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

Quick Links