अल अमीरात में खेले गए चौथे T20I में ओमान को 24 रनों से हराकर नामीबिया ने पांच मैचों की सीरीज (Oman vs Namibia) में 2-2 की बराबरी कर ली। पहले खेलते हुए नामीबिया की टीम ने 20 ओवर में 164/4 का स्कोर बनाया, जवाब में ओमान की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 140/9 का स्कोर बनाया। नामीबिया के डेविड वीजे (32 गेंद 51*, 3/26 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया को जेपी कोटज़े ने मलान क्रूगर के साथ 58 रनों की शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी में क्रूगर का योगदान सिर्फ 3 रनों का रहा और वह सातवें ओवर में आउट हुए। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस का बल्ला खास कमाल नहीं दिखा पाया और वह 9 गेंदों में 5 रन बनाकर 11वें ओवर में 83 के स्कोर पर आउट हुए। कोटज़े ने शानदार अर्धशतक बनाया और आउट होने से पहले 51 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और चार बेहतरीन छक्के भी शामिल रहे। जेन ग्रीन के बल्ले से 7 रन आये। अंतिम ओवरों में डेविड वीजे ने तूफानी बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में एक चौका और चार छक्के लगाते हुए 51 रन बनाकर यान फ्राइलिंक (14*) के साथ मिलकर स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। ओमान की तरफ से समय श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने चौथे ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया और नसीम ख़ुशी 14 गेंदों में 34 रन बनाकर 37 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान आकिब इलियास 24 और जतिंदर सिंह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। खालिद अली 4 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अयान खान के बल्ले से 13 रन आये। ओमान ने 15वें ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन अंतिम ओवरों में मोहम्मद नदीम (24 गेंद 30) को छोड़कर अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई। नामीबिया की तरफ से डेविड वीजे ने सबसे ज्यादा तीन और गेरहार्ड इरास्मस ने दो विकेट लिए।