Hindi Cricket News: ओमान ने जीती पांच देशों की टी20 सीरीज, आयरलैंड के हाथ लगी निराशा

ओमान क्रिकेट (Photo: Twitter )
ओमान क्रिकेट (Photo: Twitter )

मेजबान ओमान ने अल-अमरत में 5 से 10 अक्टूबर तक खेले गए पांच टीमों के पेंटागुलर टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ओमान चार मैचों में चार मैच जीतकर अंक तालिका में आठ अंकों के साथ पहले स्थान पर रही और टूर्नामेंट जीता। आयरलैंड की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे, नेपाल की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे, नीदरलैंड्स 2 अंकों के साथ चौथे और हांगकांग खाता खोले बिना पांचवें स्थान पर रही।

5 अक्टूबर को ओमान ने हांगकांग को 7 विकेट और आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया। पहले मैच में हांगकांग की टीम सिर्फ 96/9 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में ओमान ने 14वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने बेन कूपर के 65 रनों की मदद से 167/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने हैरी टेक्टर (26 गेंद 47*) की धुआंधार पारी की मदद से 19वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

6 अक्टूबर को ओमान ने आयरलैंड को 43 रन और नेपाल ने हांगकांग को चार विकेट से हराया। तीसरे मैच में आमिर कलीम (27 गेंद 46) की तेज़ पारी की मदद से ओमान ने 173/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मोहम्मद नदीम (3/14) और खावर अली (3/28) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड की टीम 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चौथे मैच में करण केसी (4/36) की घातक गेंदबाजी के सामने हांगकांग की टीम 125/6 का स्कोर ही बना सकी और जवाब में नेपाल ने बिनोद भंडारी (58) की शानदार पारी की मदद से 19 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

अंक तालिका (Photo: Twitter )
अंक तालिका (Photo: Twitter )

7 अक्टूबर को नेपाल ने नीदरलैंड्स को चार विकेट और आयरलैंड ने हांगकांग को 66 रनों से हराया। पांचवें मैच में करण केसी (4/17) ने फिर से शानदार गेंदबाजी की और नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में नेपाल ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। छठे मैच में आयरलैंड ने केविन ओ'ब्रायन (62 गेंद 124) के धुआंधार शतक की मदद से 208/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 142/9 का स्कोर ही बना सकी।

9 अक्टूबर को आयरलैंड ने नेपाल को 13 रन और ओमान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया। सातवें मैच में आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग के 59 रनों की मदद से 145/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मार्क अडेयर (3/22) और जॉर्ज डॉकरेल (3/23) की शानदार गेंदबाजी के सामने नेपाल की टीम 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आठवें मैच में ज़ीशान मक़सूद (4/7) और खावर अली (4/16) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ओमान ने तीन विकेट खोकर 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। खावर अली साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले नौवें गेंदबाज भी बने।

10 अक्टूबर को नीदरलैंड्स ने हांगकांग को 37 रन और ओमान ने नेपाल को 6 विकेट से हराया। नौवें मैच में नीदरलैंड्स ने टोबियास विसे के 68 और रुलोफ़ वैन डर मर्व के नाबाद 50 रनों की मदद से 185/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हारुन अरशद (68) की बढ़िया पारी के बावजूद हांगकांग की टीम सिर्फ 148/7 का स्कोर ही बना सकी। ब्रैंडन ग्लोवर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

आमिर कलीम (5/15) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने नेपाल की टीम 11 ओवर में सिर्फ 64 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में ओमान ने 4 विकेट खोकर 12वें ओवर में जीत हासिल की और टूर्नामेंट पर कब्ज़ा किया।

आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 191 रन बनाये, वहीं नेपाल के करण केसी ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links