OMN vs UAE Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के CWC League 2 One Day मैच के लिए - 6 फरवरी 2022

OMN vs UAE Dream11 Fantasy Suggestions
OMN vs UAE Dream11 Fantasy Suggestions

Oman और UAE के बीच (OMN vs UAE) 6 फरवरी को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। ओमान में खेली जा रही यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के अंतर्गत खेली जा रही है और दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के चौथे एवं आठवें राउंड में रद्द हुए मैचों को इसमें शामिल किया गया है।

Ad

पहले वनडे में यूएई ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में ओमान को चार विकेट से हराया था। ओमान ने जतिंदर सिंह के शतक की मदद से 307/9 का विशाल स्कोर बनाया था, लेकिन जवाब में यूएई ने चिराग सूरी के शतक की मदद से 49 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 में अभी तक ओमान की टीम 21 मैचों में 14 जीत और 29 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं यूएई ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और 9 अंकों के साथ सात टीमों में पांचवें स्थान पर हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 की टॉप तीन टीम 2023 के वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

OMN vs UAE के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Oman

ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, आमिर कलीम, अयान खान, बिलाल खान, खावर अली, कलीमुल्लाह

UAE

अहमद रज़ा (कप्तान), वृत्य अरविन्द, मुहम्मद उस्मान, चिराग सूरी, सी रिज़वान, रोहन मुस्तफा, वसीम मुहम्मद, बासिल हमीद, जुनैद सिद्दीकी, काशिफ दाऊद, ज़हूर खान

मैच डिटेल

मैच - Oman vs UAE

तारीख - 6 फरवरी 2022, 11 AM IST

स्थान - अल-अमीरात क्रिकेट स्टेडियम, मस्कट

पिच रिपोर्ट

अल-अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में पिछले मैच के परिणाम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला दोनों टीमों के लिए सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 280 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।

OMN vs UAE के बीच दूसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: वृत्य अरविन्द, जतिंदर सिंह, मुहम्मद उस्मान, चिराग सूरी, रोहन मुस्तफा, ज़ीशान मक़सूद, अयान खान, काशिफ दाऊद, अहमद रज़ा, बिलाल खान, कलीमुल्लाह

कप्तान - जतिंदर सिंह, उपकप्तान - चिराग सूरी

Fantasy Suggestion #2: वृत्य अरविन्द, नसीम ख़ुशी, जतिंदर सिंह, मुहम्मद उस्मान, चिराग सूरी, रोहन मुस्तफा, ज़ीशान मक़सूद, अयान खान, अहमद रज़ा, बिलाल खान, खावर अली

कप्तान - ज़ीशान मक़सूद, उपकप्तान - रोहन मुस्तफा

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications