आज ही के दिन 24 साल पहले भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने एक ऐसा कारनामा किया था जो वर्ल्ड क्रिकेट में काफी कम ही लोग कर पाते हैं। कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट चटकाकर नया कीर्तिमान बना दिया था। ये कारनामा करने वाले उस वक्त वो दूसरे गेंदबाज बने थे।
पाकिस्तान की दूसरी पारी 207 रन पर सिमट गई थी और अनिल कुंबले ने 74 रन देकर दस विकेट झटकते हुए जिम लेकर की बराबरी कर ली थी। उन्होंने 26.3 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें 9 ओवर मेडन थे। अनिल कुंबले ने इस मैच की पहली पारी में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। पूरे मैच में कुंबले ने 14 विकेट झटके और कह सकते हैं कि भारत को लगभग अकेले दम पर ही जीत दिला दी थी।
अनिल कुंबले को 10 विकेट का रिकॉर्ड बनाने में तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी काफी मदद की थी। जब कुंबले पाकिस्तान की पारी के 9 विकेट ले चुके थे, तब श्रीनाथ ने 60वां ओवर फेंकना शुरू किया। इस ओवर में उन्होंने विकेट लेने की ज़रा भी कोशिश नहीं की। श्रीनाथ ने सभी 6 गेंदें ऑफ़ स्टंप के बाहर फेंकी ताकि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ को विकेट गंवाने का मौका ना मिल सके। हालांकि पाकिस्तान के वक़ार यूनिस ने आउट हो जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो ऐसा कर पाने में नाकाम रहे। इसके बाद कुंबले ने 61वां ओवर फेंका, इस ओवर की तीसरी गेंद पर वसीम अकरम को वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच आउट कराकर अपने 10 विकेट पूरे किए।
आपको बता दें कि एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा अभी तक केवल तीन ही गेंदबाज कर पाए हैं। सबसे पहले जिम लेकर, फिर अनिल कुंबले और उसके बाद न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने ये उपलब्धि हासिल की थी।