क्रिकेट में आपने बल्लेबाज के आउट होने के कई तरीके आपने देखे होंगे। कई तरीके ऐसे भी होते हैं जो थोड़ा हटकर होते हैं। लेकिन, इस बार इस बल्लेबाज के आउट होने का तरीका देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।
बल्लेबाज ने ही दूसरे बल्लेबाज को करवाया आउट
आपने टीम के बॉलर और फील्डर की जुगलबंदी तो देखी होगी लेकिन क्या कभी ऐसा देखा है कि एक बल्लेबाज को आउट करने के लिए दूसरा बल्लेबाज ही गेंदबाज की मदद कर दे।
हंसने पर मजबूर कर देगा वीडियो
फॉक्स क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल अकांउट से यह मजेदार वीडियो शेयर किया है। निश्चित तौर पर किसी बैट्समैन के रनआउट होने का ऐसा अंदाज आपने नहीं देखा होगा। क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसे मूमेंट्स हो जाते हैं जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि गेंदबाज की गेंद पर बल्लेबाज शॉट खेलता है लेकिन गेंद बल्ले से कनेक्ट नहीं हो पाती है और मिस हो जाती है। इस दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा दूसरा बल्लेबाज तुरंत रन के लिए दौड़ पड़ता है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हो जाता है कि सभी हंस पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2020: कोरोना की वजह से आईपीएल रद्द होने की सम्भावना पर सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया
पहला बल्लेबाज यह सब देखकर गेंद खुद ही उठाकर गेंदबाज की तरफ फेंक देता है। इस दौरान दूसरा बल्लेबाज आधी क्रीज से भी आगे पहुंच चुका होता है। गेंदबाज बिना वक्त जाया किए बैट्समैन को रनआउट कर देता है।इस दौरान विकेटकीपर और बल्लेबाज का चेहरा देखने लायक होता है।
बता दें, यह वाकया किसी इंटरनेशनल या आधिकारिक मैच का नहीं बल्कि घरेलू मैच का है। फॉक्स क्रिकेट द्वारा शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।