हमें ध्यान रखना होगा कि आईपीएल के दौरान कोई कोरोना पॉजिटिव ना निकले - नेस वाडिया

Nitesh
नेस वाडिया
नेस वाडिया

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया ने कोरोना को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि यूएई में आईपीएल के दौरान हमें इस चीज का बेहद ख्याल रखना होगा कि एक भी शख्स कोरोना पॉजिटिव ना निकले। नेस वाडिया ने कहा कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो फिर आईपीएल वहीं खत्म हो सकता है।

दरअसल वीवो ने भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद की वजह से इस साल के आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। वीवो की जगह अब बीसीसीआई को किसी दूसरे स्पॉन्सर की तलाश है। हालांकि बोर्ड की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन आजकल वीवो के टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने की चर्चा जोरों पर है। नेस वाडिया का मानना है कि इस पर चर्चा करने की बजाय सबका ध्यान इस पर होना चाहिए कि आईपीएल के दौरान कोरोना का कोई केस ना निकले।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम के बारे में इसलिए बात नहीं होती क्योंकि वो विराट कोहली नहीं हैं - नासिर हुसैन

अगर एक भी कोरोना पॉजिटिव निकला तो आईपीएल वहीं खत्म हो सकता है - नेस वाडिया

बुधवार को सभी टीम मालिकों के बीच हुई मीटिंग के बाद पीटीआई से बातचीत में नेस वाडिया ने कहा कि स्पॉन्सरशिप को लेकर काफी सारे कयास लगाए जा रहे हैं। मेरे हिसाब से ये सब काफी बकवास है। एक चीज जो हमें पता है वो ये है कि आईपीएल हो रहा है। हम खिलाड़ियों और जो भी लोग वहां रहेंगे उनकी सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं। अगर एक भी केस निकला तो फिर आईपीएल वहीं पर खत्म हो सकता है।

नेस वाडिया ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि बीसीसीआई ने टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर क्या फैसला लिया है। सभी टीम मालिकों के बीच जो मीटिंग हुई है वो काफी सफल रही है और सब मिलकर आईपीएल को सफल बनाना चाहते हैं। हमें बीसीसीआई को सपोर्ट करने की जरुरत है और जल्द ही एक मीटिंग होगी।

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने वुमेंस आईपीएल को लेकर दी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि वीवो ने 2018 में आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरिशप के लिए बीसीसीआई के साथ 2199 करोड़ रुपए का करार किया था। ये एग्रीमेंट अगले 5 सालों तक के लिए था। हालांकि कोरोना वायरस के कारण आई आर्थिक मंदी और भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर हुए तनातनी की वजह से वीवो ने खुद ही आईपीएल के इस सीजन से हटने का फैसला लिया।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications