विराट कोहली के खिलाफ सीनियर क्रिकेटर ने बीसीसीआई में की शिकायत, लगाया बड़ा आरोप

Nitesh
विराट कोहली भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान
विराट कोहली भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान

जब से विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है तब से उनको लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबरों के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के बाद विराट कोहली ने जिस तरह का बयान दिया था उसके बाद एक सीनियर क्रिकेटर ने उनकी शिकायत बीसीसीआई को की थी।

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि खिलाड़ियों के अंदर वो इरादा और जज्बा नहीं था। उनके इस बयान से कुछ खिलाड़ी खुश नहीं थे।

सीनियर क्रिकेटर ने जताई थी विराट कोहली के रवैये से आपत्ति

कहा ये जा रहा है कि कम से कम एक सीनियर क्रिकेटर ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को इस बारे में शिकायत की थी। द टेलीग्राफ से बातचीत में एक सोर्स ने बताया कि विराट कोहली के एट्टीट्यूड से कई खिलाड़ी खुश नहीं हैं।

सोर्स ने कहा "विराट कोहली अपना आपा खो रहे हैं। उन्होंने अपना सम्मान खो दिया है और कुछ खिलाड़ियों को उनका एट्टीट्यूड पसंद नहीं है। अब वो प्रेरणादायक लीडर नहीं रहे हैं और खिलाड़ियों का सम्मान उन्हें नहीं मिलता है।

यही नहीं विराट कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान कोच के ऊपर भी अपना गुस्सा दिखाया था। जब कोच उनको उनकी बैटिंग के बारे में बता रहे थे तो वो गुस्सा हो गए थे और कहा था कि मुझे कंफ्यूज मत करो।

सोर्स ने आगे बताया "विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और इससे ये इश्यू और भी बढ़ गया है। हाल ही में एक कोच ने उन्हें बैटिंग के बारे में कुछ सुझाव देना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि मुझे कंफ्यूज मत करो। वो टीम को हैंडल नहीं कर पा रहे हैं और उनके व्यवहार से इस बात का पता चलता है।"

आपको बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बैटिंग पर ज्यादा फोकस करने के लिए वो वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

Quick Links

Edited by Nitesh