#2 मिचेल मैक्लेनेघन (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस की टीम अब तक आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम हैं। टीम ने अब तक 4 बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया हैं, जिसका प्रमुख कारण उसका अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताना है। मुंबई की टीम ने ट्रेड के माध्यम से जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल किया तो सभी को यही लगा कि अब शायद मैक्लेनेघन को रिलीज कर दिया जायेगा। मैक्लेनेघन को रिटेन कर मुंबई ने सभी को हैरत में डाल दिया।
#1 अम्बाती रायडू (चेन्नई सुपर किंग्स)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू का प्रदर्शन साल 2018 के आईपीएल में बहुत ही बेहतरीन रहा था लेकिन इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया। पिछले कुछ समय वो काफी सुर्ख़ियों में रहे और उन्होंने अपने संन्यास के निर्णय को वापस लेते हुए दोबारा क्रिकेट में वापसी की है। दर्शकों को उम्मीद थी कि रायडू इस बार रिलीज कर दिए जायेंगे परन्तु ऐसा नहीं हुआ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।