टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगी। सहवाग के मुताबिक लीग स्टेज में जितने भी मुकाबले हैं उसमें से ज्यादातर में भारतीय टीम एकतरफा जीत हासिल करेगी।
वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले भारतीय टीम काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली और इसे 2-1 से अपने नाम किया। पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता। इन तीन मैचों की सीरीज के दौरान भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया और लगभग सबका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। भारत ने हाल ही में एशिया कप का टाइटल भी जीता था। इसी वजह से टीम इंडिया काफी जबरदस्त नजर आ रही है।
सेमीफाइनल और फाइनल में भारत को अच्छा खेलना होगा - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक भारतीय टीम मेजबान होने के नाते प्रबल दावेदार है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
टीम इंडिया लीग स्टेज पर 9 मैच खेलेगी, जिसमें से दो या तीन मैच ही ऐसे हैं जिसमें आपको कड़ी टक्कर मिलेगी, बाकी भारतीय टीम एकतरफा मुकाबले जीतेगी। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला आ जाता है और उस दिन उन प्लेयर्स के दिन होने चाहिए जो फॉर्म में हों। कम से कम एक प्लेयर बड़ा स्कोर करे और बाकी खिलाड़ी उसके इर्द-गिर्द खेलें। मुझे तो पूरा यकीन है कि भारतीय टीम जीत हासिल करेगी।
आपको बता दें कि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी भारतीय टीम को इस बार वर्ल्ड कप टाइटल जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। इरफान पठान के मुताबिक भारत के पास वो क्षमता है कि वो विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं।