भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जडेजा ने जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में किया है उससे हरभजन सिंह काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ बेन स्टोक्स ही ऐसे प्लेयर हैं जिनसे रविंद्र जडेजा की तुलना की जा सकती है।
रविंद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। जडेजा ने सिर्फ 42 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस तरह से जडेजा ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने इन सात विकेटों के दौरान पांच खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अब जडेजा उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं जिन्होंने एक पारी में पांच विकेट बोल्ड के जरिए हासिल किए हों। इस मामले में उन्होंने शोएब अख्तर और अनिल कुंबले की बराबरी की।
रविंद्र जडेजा को लेकर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने रविंद्र जडेजा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'रविंद्र जडेजा की योग्यता पर कोई सवाल ही नहीं उठा सकता है। गेंद के साथ एक बार फिर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार आ गया है। अगर आप उन्हें चौथे और पांचवें नंबर पर भी भेजेंगे तब भी वो आपको रन बनाकर देंगे।'
उन्होंने आगे कहा 'वर्ल्ड क्रिकेट में मेरे हिसाब से इस वक्त रविंद्र जडेजा सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। केवल बेन स्टोक्स की ही उनसे तुलना की जा सकती है।'
आपको बता दें कि जडेजा के गेंदबाजी की खासियत ये रहती है कि वो लगातार सीधी गेंदें डालते हैं और इसी वजह से जब बल्लेबाज से चूक होती है तो फिर वो या तो बोल्ड होता है या फिर पगबाधा आउट होता है।