दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली को बीसीसीआई टेस्ट कप्तानी से नहीं हटाना चाहती थी, बल्कि वो खुद ही इससे हट गए थे। गांगुली के मुताबिक ये विराट कोहली ही बता सकते हैं कि क्यों उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने जनवरी 2022 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं इससे पहले वनडे और टी20 में भी वो कप्तानी छोड़ चुके थे। सौरव गांगुली ने उस वक्त दावा किया था कि कोहली से बीसीसीआई ने कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए आग्रह किया था। हालांकि बाद में कोहली ने गांगुली के इस बयान का खंडन कर दिया था और कहा था कि उनसे कप्तानी को लेकर किसी ने भी कुछ भी नहीं पूछा था। उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की गई थी।
हमें नहीं पता कि कोहली ने क्यों कप्तानी छोड़ी थी - सौरव गांगुली
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद सौरव गांगुली ने एक बार फिर विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्होंने खुद से ही कप्तानी छोड़ी थी। आज तक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
बीसीसीआई तैयार नहीं थी कि विराट कोहली टेस्ट मैचों में कप्तानी छोड़ दें। साउथ अफ्रीका टूर के बाद जब कोहली ने ये फैसला लिया तो हम भी इससे काफी हैरान थे। केवल विराट कोहली ही बता सकते हैं कि उन्होंने कप्तानी क्यों छोड़ी थी। अब इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। कोहली कप्तानी छोड़ चुके थे और सेलेक्टर्स को उनकी जगह पर किसी दूसरे कप्तान की नियुक्ति करनी थी और रोहित शर्मा उस समय के लिए बेस्ट ऑप्शन थे।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।