क्रिकेट न्यूज: विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल का मजाक बनाने वालों को दिया करारा जवाब

Enter caption

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 137 रन से जीत हासिल करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कमेंटेटर कैरी ओ कीफ को करारा जवाब दिया है। रविवार को कोहली ने कहा ‘हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट का ढांचा बेहद शानदार है, इसीलिए हम जीत रहे हैं।’ दरअसल कीफ ने इस टेस्ट के दौरान मयंक अग्रवाल पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था ‘मयंक ने तिहरा शतक रेलवे कैंटीन के खिलाफ जड़ा था। उस मैच में कैंटीन के शेफ और वेटर गेंदबाजी कर रहे थे।’ हालांकि, उन्होंने बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी।

भारतीय कप्तान ने किसी का नाम लिए बिना कहा ‘हमारा प्रथम श्रेणी ढांचा बेहतरीन है और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं। हमारा प्रथम श्रेणी ढांचा ऐसा है कि वह हमारे तेज गेंदबाजों को चुनौती देता है। जो उन्हें विदेशों में अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार करता है।’ उन्होंने जसप्रीत बुमराह के उभरने का श्रेय भी ‘शानदार घरेलू क्रिकेट ढांचे’ को दिया।

इससे पहले प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्रहण करते समय जसप्रीत बुमराह ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी सफलता में रणजी ट्रॉफी के योगदान के बारे में बात की। उन्होंने कहा ‘हम कड़ा अभ्यास करते हैं। हमें रणजी ट्रॉफी में काफी ओवर गेंदबाजी करने की आदत है। यही कारण है कि टेस्ट मैचों के लिए हमारा शरीर तैयार रहता है।’

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी डेब्यू टेस्ट में मयंक के 76 रन बनाने के बाद कीफ को उचित जवाब दिया था। शास्त्री ने कीफ की मौजूदगी में फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मयंक के पास कैरी के लिए संदेश है... ‘जब आप अपनी कैंटीन खोलें तो वह कॉफी को सूंघने के लिए आना चाहता है और भारत की कॉफी से तुलना करना चाहता है.... यहां की कॉफी बेहतर है या भारत की।’

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links