IPL में विदेशी खिलाड़ियों को लगेगा झटका, अब नहीं होगी पैसों की बरसात! जानें नया नियम 

PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
IPL में भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर करेगी विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी

IPL 2025 Overseas Player Salary Rules: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा 2025 संस्करण को लेकर जारी नियमों के तहत अब लीग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के चलते भी यह रोमांच दोगुना होने वाला है। जारी रिटेंशन नियमों के तहत प्रति फ्रेंचाइजी अधिकतम 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड सहित कुल अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा दी गई है। ऐसे में अब सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने शीर्ष खिलाड़ियों का चयन करने में लग गई हैं। इस बीच आईपीएल 2025 से पहले विदेशी खिलाड़ियों की प्रति सीजन सैलरी को लेकर भी एक नया नियम जारी किया गया है, जो कि मुख्य रूप से आईपीएल 2026 के दौरान लागू किया जाएगा।

वर्तमान में आईपीएल में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन में हासिल उनके कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ही सैलरी मिलती आ रही थी। हालांकि, अब विदेशी खिलाड़ियों के मद्देनजर अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। इस नियम के तहत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च रिटेंशन अमाउंट और मेगा ऑक्शन में अन्य भारतीय खिलाड़ी द्वारा हासिल सर्वाधिक रकम के आधार पर, जो कम होगा उससे अधिक सैलरी विदेशी खिलाड़ी नहीं हासिल कर पाएगा।

उदाहरण के तौर पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा हासिल सर्वाधिक रकम 10 करोड़ रुपए है, तो ऐसे में आईपीएल 2026 ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपए से अधिक रकम नहीं मिलेगी। साथ ही इसको लेकर 18 करोड़ (सर्वोच्च रिटेंशन रकम) रुपए की लिमिट भी तय की गई है।

अधिक बोली लगती है तो अतिरिक्त रकम का क्या होगा?

इस नए नियम को लेकर यह सवाल उठना तय है कि यदि आईपीएल 2026 ऑक्शन में किसी विदेशी खिलाड़ी पर 18 करोड़ या भारतीय खिलाड़ी द्वारा 2025 में हासिल रकम से अधिक बोली लगती है, तो अतिरिक्त रकम का क्या किया जाएगा। बता दें कि, इस अवस्था में विदेशी खिलाड़ी द्वारा हासिल अतिरिक्त रकम को बीसीसीआई के खाते में भेज दिया जाएगा, जिससे भारतीय युवा खिलाड़ियों और घरेलू क्रिकेट को निखारने का काम किया जाएगा। बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 के मद्देनजर जारी किए गए नियमों में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर कई सख्त कदम उठाए गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now