Players retention announcement for IPL 2025: शनिवार (28 सितंबर) को बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी का इंतजार खत्म कर दिया और रिटेंशन से जुड़े नियमों का ऐलान कर दिया। नियमों में कुछ खास बदलाव भी हुए हैं, जो खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने से लेकर उनके मेगा ऑक्शन तक में शामिल होने से जुड़े हैं। अगले सीजन के लिए अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, जिसमें डायरेक्ट या फिर राइट टू मैच कार्ड का विकल्प शामिल है। हालांकि, इन खिलाड़ियों में अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं, वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा से ज्यादा 2 हो सकती है। ऐसे में सभी को इंतजार है कि अब फ्रेंचाइजी रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कब जारी करेंगी। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
कब होगी IPL 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा?
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेन किए जाने को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की टीम में बदलाव को लेकर तमाम रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। इसी वजह से फैंस भी काफी उत्साहित हैं। वहीं, अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पास रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर जमा करने के लिए 31 अक्टूबर, 2024 को शाम 5 बजे तक का समय है। इसी समयावधि के दौरान अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लेता है तो फिर उसे कैप्ड प्लेयर माना जाएगा।
फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए खर्च करने होंगे कितने रूपए?
अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प रहेगा लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी पर्स वैल्यू 120 करोड़ से 75 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे। डायरेक्ट रिटेन किए जाने वाले कैप्ड खिलाड़ियों में पहले प्लेयर को 18 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं दूसरे और तीसरे को क्रमशः 14 करोड़ और 11 करोड़ रूपए मिलेंगे, जबकि आखिरी दो खिलाड़ी के लिए फ्रेंचाइजी को 32 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे, जिसमें चौथे स्थान पर रहने वाले को 18 करोड़ और पांचवें स्थान वाले को 14 करोड़ मिलेंगे। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर 4 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे।