श्री मधुसूदन साई वैश्विक मानवतावादी मिशन द्वारा आयोजित किये गए One World One Family Cup 2024 के एकमात्र मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई वाली वन वर्ल्ड ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कप्तानी वाली वन फैमिली को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले खेलते हुए वन फैमिली ने 20 ओवर में 180/6 का स्कोर बनाया, जवाब में वन वर्ल्ड ने 19.5 ओवर में 184/6 का स्कोर बनाया।
वन वर्ल्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वन फैमिली की तरफ से पारी की शुरुआत करने आई डैरेन मैडी और रोमेश कालूवितराना की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। कालूवितराना ने 15 गेंदों में 22 रन बनाये और पांचवें ओवर में आउट हुए। मोहम्मद कैफ कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर चलते बने।
मैडी ने अच्छी बल्लेबाजी की और 41 गेंदों में 51 रन बनाकर 13वें ओवर में 97 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। पार्थिव पटेल ने 13 गेंदों में 19 और युवराज सिंह ने 10 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। युवी ने दो जबरदस्त छक्के भी लगाए। युसूफ पठान ने चार छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 38 रन बनाये और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाने का काम किया। वन वर्ल्ड कप की तरफ से हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वन वर्ल्ड को पहला झटका चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर लगा और नमन ओझा 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर एल्विरो पीटरसन ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों स्कोर को 72 तक ले गए। तेंदुलकर ने 16 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। पीटरसन ने उपुल थरंगा (29) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन थरंगा को 131 के स्कोर पर जेसन क्रेजा ने चलता किया। एस बद्रीनाथ कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए।
पीटरसन ने 19वें ओवर में 170 के स्कोर पर आउट होने से पहले 50 गेंदों में 74 रन बनाये। आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे लेकिन पहली चार गेंदों में 4 रन ही आये। हालाँकि, पांचवीं गेंद पर इरफ़ान पठान (12*) ने छक्का जमा दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। वन फैमिली की तरफ से चामिंडा वास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।