वन डे मैचों में एडम गिलक्रिस्ट के साथ सबसे सफल गेंदबाजों की जोड़ी

Ankit
Enter caption

4# जेसन गिलेस्पी

गिलेस्पी

जेसन गिलेस्पी ने अपना पर्दापण साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 97 वनडे मैच खेले और 142 विकेट अपने नाम किए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर पांच विकेट था।

उनके वनडे मैचों के कुल 142 विकेटों में से 32 विकेट ऐसे थे, जो कि एडम गिलक्रिस्ट की मदद से विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे। साल 2005 में गिलेस्पी ने वनडे मैचों से संन्यास ले लिया था ।

3# शेन वार्न

Enter caption

क्रिकेट इतिहास के महानतम गेंदबाजों में शुमार शेन वार्न ने वनडे मैचों में अपना डेब्यू 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। वे इतिहास के सबसे सफल लेग स्पिनर हैं।

उन्होंने 194 वनडे मैचों की 191 पारियों में 293 विकेट अपने नाम किये, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर पांच विकेट रहा है । उनके कुल 293 विकेटों में से 33 विकेट ऐसे हैं, जिन्हें गिलक्रिस्ट की मदद से लिया गया है। इन विकेटों में 8 कैच और 25 स्टंप आउट किए गए हैं ।

Quick Links