2# ब्रेट ली
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेट ली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर शानदार रहा है। वे अपनी गति के लिए जाने जाते थे। ब्रेट ली लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे। उन्होंने अपना डेब्यू साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। उन्होंने 221 वनडे मैच में 380 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट है।
उनके 380 में से 58 विकेट में एडम गिलक्रिस्ट का सहयोग रहा है। ये 58 विकेट गिली ने विकेट के पीछे कैच किये हैं।
1# ग्लेन मैक्ग्रा
ग्लेन मैक्ग्रा क्रिकेट के इतिहास में सबसे सटीक लाइन और लेंथ वाले गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू साल 1993 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। उन्होंने 250 वनडे मैचों में 381 विकेट अपने नाम किये है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट रहा ।
2000 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के स्कोरकार्ड में " कैच गिलक्रिस्ट बॉल मैक्ग्रा" एक आम बात हुआ करती थी।उनके 381 विकेटों में से 73 विकेट में एडम गिलक्रिस्ट का योगदान रहा है, जिसमें 72 कैच और एक स्टंप आउट है।