लाहौर में खेले गए छठे टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team ) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को आठ विकेट से हराकर सात मैचों की सीरीज में फिलहाल 3-3 की बराबरी कर ली है। इस मैच के दौरान ऐसी घटना देखने को मिली जो खेल के मैदान में बहुत कम होती है। दरअसल, इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज का शॉट अम्पायर को जा लगा। यह घटना पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर में देखने को मिली। जब पाकिस्तान ने 39 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए थे तब रिचर्ड ग्लीसन की बाउंसर पर हैदर अली ने जोरदार पुल लगाया, जो लेग अम्पायर अलीम दार की जांघ के पिछले हिस्से में लगा। शॉट इतना तेज था कि अम्पायरिंग कर रहे अलीम दार खुद का बचाव नहीं कर सके। इस बीच हैदर और दूसरे छोर पर खड़े कप्तान बाबर आजम ने अपने-अपने छोर बदलकर एक रन पूरा कर लिया।Pakistan Cricket@TheRealPCBOuch! #PAKvENG | #UKSePK5356292Ouch! 😬#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/DaD6EwSaVVयह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद लगने के बाद अलीम दार अपने पैर पर हाथ फेरते हैं। इस तरह की घटनाएं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही कम देखने को मिलती हैं।इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता मैचवहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद छह विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 59 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान इंग्लैंड टीम ने महज 15वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया था। इंग्लिश टीम से लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट ने 41 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा बेन डकेट ने 16 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए।