सपाट पिच के सवाल पर प्रेस कांफ्रेस में शुरु हो गई बहस, नसीम शाह ने कहा- आप मुझे मारने के चक्कर में हैं

प्रेस कांफ्रेस के दौरान नसीम शाह
प्रेस कांफ्रेस के दौरान नसीम शाह

रावलपिंडी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pakistan vs England) का पहला टेस्ट जबरदस्त रहा है। लेकिन इसमें सपाट पिच की काफी ज्यादा आलोचनाएं की जा रही हैं और लोगों का कहना है कि यह पिच टेस्ट मैच के लिए बिल्कुल भी नहीं है। इस बारे में एक पत्रकार ने जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नसीम शाह (Naseem Shah) से सवाल किया गया तो इसने प्रेस कांफ्रेस में विवाद खड़ा कर दिया और नसीम विवाद को सुलझाते नजर आए।

Ad

इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड अपने अविश्वसनीय बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से अधिक रन बनाने वाली इतिहास की पहली टीम बन गई। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी इसका अच्छी तरह से मुकाबला किया और अपनी पहली पारी में 579 रन बनाए। सपाट पिच के कारण रन काफी ज्यादा बन रहे थे और गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी परेशानी हो रही थी।

इसे लेकर पिच क्यूरेटर की काफी ज्यादा आलोचनाएं की गई क्योंकि फैंस का कहना था कि सपाट ट्रैक में गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है और इसे अक्सर खेल के सबसे लंबे प्रारूप के लिए आदर्श नहीं माना जाता है। वहीं पीसीबी के प्रमुख रमीज राजा ने भी इसके शर्मनाक बताया था और साथ ही कहा था कि उन्होंने कभी किसी टीम को पहले दिन इंग्लैंड की तरह बल्लेबाजी करते नहीं देखा।

खेल के तीसरे दिन के अंत में प्रेस कांफ्रेंस रखी गई। इस कांफ्रेस में एक पत्रकार ने नसीम शाह से पूछा -

पूर्व गेंदबाज डेनिल लिली ने कहा कि जब मैं मर जाऊं तब मुझे इस विकेट में दफ्न किया जाए। क्या आप समझते हैं कि यह ऐसी ही विकेट थी।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिल लिली ने एक बार सपाट पिच पर गेंदबाजी करते हुए यह बयान दिया था। इसके जवाब में नसीम शाह ने कहा -

सर अब आप मुझे मारने के चक्कर में हैं।

हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे मॉडरेटर ने इस सवाल को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और पत्रकार से कहने लगे कि यह किस तरह का सवाल है।। दोनों के बीच बहस होने लगी लेकिन तभी नसीम शाह ने बीच में कहा कि उन्हें सवाल पूछने दें। इसके बाद नसीम ने पत्रकार से माफी भी मांगी जिसके बाद प्रेस कांफ्रेस आगे बढ़ी। इस वाकये का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

बता दें, चौथे दिन के खेल के अंत में इंग्लैंड ने 264 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया और पाकिस्तान को 343 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान ने दिन के अंत तक 2 विकेट खोकर 80 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications