Asia Cup 2022 के छठे मैच में ग्रुप ए में पाकिस्तान का सामना हांगकांग (PAK vs HK) के खिलाफ शारजाह में है। ग्रुप ए में इन दोनों टीम के अलावा भारत भी शामिल है। भारत ने पहले दो मैच में लगातार दो जीत के साथ सुपर 4 में जगह बना ली है और इसी वजह से पाकिस्तान-हांगकांग मैच नॉकआउट हो गया है। इस मैच में जीतने वाली टीम ही ग्रुप ए से भारत के अलावा सुपर 4 में जगह बना पाएगी।
ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम सुपर 4 में पहुंच चुकी है, वहीं बांग्लादेश की टीम दो लगातार हार के कारण एशिया कप से बाहर हो गई।
PAK vs HK के बीच टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
Pakistan
बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज़ दहानी
Hong Kong
निज़ाकत खान (कप्तान), स्कॉट मैककेचनी, ज़ीशान अली, बाबर हयात, किंचित शाह, यासीम मुर्तज़ा, ऐज़ाज़ खान, हारुन अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ग़ज़नफ़र
मैच डिटेल
मैच - Pakistan vs Hong Kong, छठा मैच, ग्रुप ए
तारीख - 2 सितम्बर 2022, 7:30 PM IST
स्थान - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 160 के आसपास के स्कोर पर नज़र रखनी होगी।
PAK vs HK के बीच टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म, फखर ज़मान, बाबर हयात, किंचित शाह, शादाब खान, यासीम मुर्तज़ा, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रउफ, एहसान खान
कप्तान: बाबर आज़म, उपकप्तान: नसीम शाह
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म, बाबर हयात, किंचित शाह, शादाब खान, यासीम मुर्तज़ा, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ग़ज़नफ़र
कप्तान: मोहम्मद रिज़वान, उपकप्तान: मोहम्मद नवाज़