PAK vs NZ: डेवोन कॉनवे ने शतक लगाकर ऑनर्स बोर्ड में दर्ज कराया अपना नाम, देखें वीडियो 

Ankit
कराची टेस्ट में कॉनवे ने लगाया शतक
कराची टेस्ट में कॉनवे ने लगाया शतक

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इसके बाद 2 जनवरी से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ। कराची में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने शतक लगा कर कराची के नेशनल स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

Ad

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें न्यूजीलैंड की पहली पारी में शतक लगाने वाले कॉनवे नेशनल स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम लिख रहे हैं। PCB ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'पहले दिन के शतकवीर डेवोन कॉनवे ने कराची के ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज किया है।'

Ad

वह इस नए साल में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रन की पारी खेली थी। अपनी शतकीय पारी के दौरान कॉनवे ने 191 गेंदों का सामना किया था। इस बीच उन्होंने टॉम लैथम के साथ पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की थी। उनके शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 118 ओवर के बाद नौ विकेट खोकर 400 से अधिक रन बना लिए हैं।

इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट में कॉनवे शतक बनाने से चूक गए थे और पहली पारी में 92 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने ड्रॉ हुए उस टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 18 रन बनाए थे।

कॉनवे का टेस्ट करियर शानदार चल रहा है। साल 2021 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कॉनवे का 21 पारियों में यह चौथा शतक है और उन्होंने सर्वाधिक शतकों के मामले में न्यूजीलैंड टीम के ब्रायन हैस्टिंग, मैथ्यू हॉर्ने, मार्क रिचर्डसन और डैरिल मिचेल की बराबरी कर ली है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन (सबसे कम पारियों में) बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं और अब तक उन्होंने 57.50 की औसत से 1,150 रन बना लिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications