पाकिस्तान ने अंतिम गेंद पर श्रीलंका को हराकर टी20 सीरीज 3-0 से जीती

श्रीलंका को सीरीज के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है
श्रीलंका को सीरीज के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है

पाकिस्तान की महिला टीम ने घरेलू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। श्रीलंकाई महिला टीम को तीसरे टी20 में 4 विकेट से हराते हुए पाकिस्तान ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने अंतिम गेंद पर 6 विकेट पर 108 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज हसिनी परेरा और कप्तान अट्टापट्टू ने मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इस बीच परेरा 24 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद अट्टापट्टू भी 37 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। यहाँ से श्रीलंका की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट भी गिरे। अंत में पूरे ओवर खेलने पर मेहमान टीम 8 विकेट पर 107 रन के मामूली स्कोर तक पहुँच पाई। श्रीलंका की पांच बल्लेबाज रन आउट हुईं।

जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने इराम जावेद के रूप में पहला विकेट गंवाया। वह 10 रन बनाकर चलती बनीं। उनके बाद ओमैमा सोहैल भी 4 रन बनाकर चलनी बनीं। कुछ समय बाद मुनीबा अली 25 रन बनाकर चलती बनीं। लगातार विकेट गिरने से पाकिस्तान के लिए भी लक्ष्य मुश्किल हो गया। निचले क्रम से बिस्माह मारुफ़ ने नाबाद 15 रन बनाए। अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी और पाकिस्तान ने इन रनों को जुटाते हुए सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। श्रीलंका के लिए राणासिंघे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा कविशा दिल्हारी ने भी 2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका: 107/8

पाकिस्तान: 108/6

Quick Links

Edited by निरंजन