लाहौर में 3 से 8 नवंबर के बीच पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ और थाईलैंड के बीच T20I फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज (Pakistan Triangular T20 Series) का आयोजन हुआ। इस सीरीज में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की ए टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि थाईलैंड की तरफ से इमर्जिंग टीम शामिल हुई। इस सीरीज में सभी टीमों को दो-दो मुकाबले खेलने का मौका मिला था लेकिन थाईलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाई। इस वजह से दोनों मैच जीतने वाली पाकिस्तान और एक मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसे मेजबान पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया।
फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की ओमैमा सोहैल को प्लेयर ऑफ द मैच और तीन पारियों में 106 रन बनाने वाली पाकिस्तानी शवाल ज़ुल्फ़िकार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
आइये नजर डालते हैं सीरीज के सभी मुकाबलों के हाल पर :
3 नवंबर को खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 112/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद सभी विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की सिदरा नवाज को 40 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी और दो कैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
4 नवंबर को दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम ने 14.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 46 रन बनाये, जवाब में वेस्टइंडीज ने 13 ओवर में ही 47/5 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की किआना जोसेफ को 17 गेंदों में 11 रन बनाने और तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
5 नवंबर को खेले गए तीसरे मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 121/4 का स्कोर बनाया, जवाब में थाईलैंड ने पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 93/5 का स्कोर बनाया और 28 रनों से मुकाबले में हार मिली।
8 नवंबर को फाइनल मैच में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 97/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 16वें ओवर में ही जीत दर्ज करते हुए 99/2 का स्कोर बनाया।