ICC Big Action Against Pakistani Player : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद अब एक और बुरी खबर पाकिस्तानी टीम के लिए आई है। टीम के प्रमुख प्लेयर खुशदिल शाह के खिलाफ आईसीसी ने कड़ा एक्शन लिया है। आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए खुशदिल शाह के खिलाफ कार्रवाई की है।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज से भिड़ गए थे खुशदिल शाह
दरअसल खुशदिल शाह पहले टी20 मुकाबले के दौरान जानबूझकर कीवी तेज गेंदबाज जकारी फोक्स को धक्का मारते हुए नजर आए थे। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 8वें ओवर के दौरान की है। आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मैदान में किसी भी प्लेयर के खिलाफ शारीरिक तौर पर उलझना गलत है। खुशदिल शाह को इस चीज का दोषी पाया गया है। उन्होंने आईसीसी के आर्टिकल 2.12 का उल्लंघन किया है। इसी वजह से उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। खुशदिल शाह ने अपनी गलती को स्वीकार भी कर लिया है।
खुशदिल शाह के ऊपर ना केवल मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, बल्कि अनुशासनहीनता की वजह से तीन डीमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। अगर 24 महीने में उन्हें चार या उससे ज्यादा डीमेरिट पॉइंट और मिलते हैं तो फिर उन्हें सस्पेंशन पॉइंट्स भी मिल सकता है। दो सस्पेंशन पॉइंट मिलने के बाद एक टेस्ट, या दो वनडे या फिर दो टी20 मैच का बैन लगता है। इनमें से जो भी पहला आता है, उसी फॉर्मेट का बैन लगता है।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मिली हार
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से नई टीम भेजी है। चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद टी20 के स्क्वॉड को पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है। सलमान अली आगा को नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान को कीवी टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 100 रन भी नहीं बना पाई थी।