भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मदन लाल ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी हमेशा भारत के खिलाफ ही बोलते हैं और बिना कुछ सोचे-समझे बोल देते हैं। दरअसल मदन लाल आईपीएल को लेकर पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स द्वारा आए रिएक्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
स्पोर्ट्स तक पर बातचीत में मदन लाल ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप को पोस्टपोन करने का फैसला आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया है, इसमें बीसीसीआई का कुछ भी लेना-देना नहीं है। मदन लाल ने कहा कि कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बोलने से पहले कुछ सोचते नहीं हैं।उन्होंने कहा कि कई पाकिस्तानी क्रिकेटर बोलने से पहले कुछ नहीं सोचते हैं। भारत ने भला कैसे वर्ल्ड कप को पोस्टपोन करा दिया।
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल से आईपीएल में मुझे काफी उम्मीदें हैं - आकाश चोपड़ा
मदन लाल के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के पोस्टपोन होने में बीसीसीआई का कोई रोल नहीं था। ये फैसला आईसीसी और क्रिकेट कोरोना वायरस के बाद हालात को देखते हुए लिया है।
पहले तो कोरोना वायरस का असर है और दूसरा टी20 वर्ल्ड कप एक अलग तरह का टूर्नामेंट है। स्पॉन्सरशिप और क्राउड टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होते और इसीलिए आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया। जो मेरे हिसाब से एक अच्छा फैसला है।
मदन लाल ने आईपीएल को लेकर दी प्रतिक्रिया
मदन लाल ने सितंबर से लेकर नवंबर तक आईपीएल कराने के लिए बीसीसीआई की तारीफ की और कहा कि इसका आयोजन होना ही था।
आईपीएल का आयोजन होना ही था। हम पहले ही सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल आयोजन के बारे में सोच रहे थे। इसीलिए हमने उसी हिसाब से प्लानिंग की और ये हमारे लिए काफी अच्छा रहा।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला नवंबर में खेला जाएगा। वहीं आईपीएल प्लेऑफ के दौरान वुमेंस आईपीएल का भी आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने आईपीएल से पहले रांची में की प्रैक्टिस
आईपीएल की तारीख सामने आने के बाद कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि आईपीएल की वजह से टी20 वर्ल्ड कप को पोस्टपोन कर दिया गया।