पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चीन के हांगझोऊ में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। बीते गुरुवार, 24 अगस्त को पीसीबी ने एशियन गेम्स के लिए अपनी टीम का ऐलान किया और ऑलराउंडर क़ासिम अकरम को टीम का कप्तान बनाया।
19वें एशियन गेम्स में होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगी। पाकिस्तान टीम की बात करें तो 20 वर्षीय कप्तान कासिम ने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैच 45 लिस्ट ए और 40 टी20 मैचों में भाग लिया है। कासिम ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 में भी पाकिस्तान की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, उन्होंने अभी तक पाकिस्तान की सीनियर पुरुष टीम में डेब्यू नहीं किया है। वहीं, उनकी इस टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अंततराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तानी पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
एशियन गेम्स में जाने वाली पाकिस्तानी टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों में आमिर जमाल (2 टी20), अरशद इकबाल (1 टी20), आसिफ अली (21 वनडे, 55 टी20), हैदर अली (2 वनडे, 33 टी20), खुशदिल शाह (10 वनडे, 24 टी20), मोहम्मद हसनैन (9 वनडे, 27 टी20), शाहनवाज दहानी (2 वनडे, 11 टी20) और उस्मान कादिर (1 वनडे, 23 टी20) शामिल हैं।इसका मतलब है कि पाकिस्तान की सीनियर टीम में खेल चुके ये 8 खिलाड़ी एशियन गेम्स में एक अनकैप्ड ऑलराउंडर के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे।
एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान पुरुष टीम: कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ, आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर (विकेटकीपर), शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम, उस्मान कादिर
गौरतलब है कि एशियाई गेम्स में क्रिकेट पहले भी दो बार खेला जा चुका है। गुआंगज़ौ 2010 और इंचियोन 2014 में ऐसा हुआ था। पहला सीजन बांग्लादेश और दूसरा सीजन श्रीलंका ने जीता था। दोनों बार अफगानिस्तान उपविजेता रहा था। पाकिस्तान ने 2014 में भाग नहीं लिया और 2010 में कांस्य पदक जीता था।