पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी अपनी टीम घोषित कर दी है। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं शामिल किया गया है।
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है। टीम की अगुवाई बाबर आजम करेंगे और उप कप्तान शादाब खान होंगे। इसके अलावा आसिफ अली, फखर जमान और हैदर अली जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है।
हसन अली और शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है। वहीं दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम को भी टीम में जगह नहीं मिली है। हसन अली का परफॉर्मेंस पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने एक कैच ड्रॉप कर दिया था और उसकी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं शोएब मलिक का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में पाकिस्तान ने नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान कादिर जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। शाहीन शाह अफरीदी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अबदुल्लाह शफीक और इमाम उल हक जैसे प्लेयर्स को चांस मिला है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है
बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।
नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीड के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम, शादाब खान, अबदुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शहनवाज दहानी और जाहिद महमूद।