Pakistan Women squad for T20 World Cup 2024: यूएई में अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार (25 अगस्त) को 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। पीसीबी की महिला टीम की चयन समिति ने 22 वर्षीय तेज गेंदबाज फातिमा सना को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जो निदा दार को इस भूमिका में रिप्लेस करेंगी। पाकिस्तान का श्रीलंका में आयोजित हुए महिला एशिया कप में खराब प्रदर्शन रहा था और शायद यही वजह है कि कप्तानी में वर्ल्ड कप से पहले बदलाव देखने को मिला है।
फातिमा सना को बनाया गया पाकिस्तान का नया टी20 कप्तान
दाएं हाथ की खिलाड़ी फातिमा सना पाकिस्तान टीम में अहम स्थान रखती हैं और वह पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करती नजर आएंगी। उन्होंने इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान के लिए दो वनडे मुकाबलों में ही कमान संभाली है, जिसमें एक में हार मिली थी और एक मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में जीत मिली थी। इस गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 30.09 की औसत से 31 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाजी में 100.46 के स्ट्राइक रेट से 215 रन भी अपने नाम किए हैं।
एशिया कप के स्क्वाड की ही ज्यादातर खिलाड़ियों को रखा बरकरार
पाकिस्तान ने एशिया कप में हिस्सा लेने वाले स्क्वाड में सिर्फ एक बदलाव किया है। दाएं हाथ की बल्लेबाज सदफ शमास की वापसी हुई है, जो दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप कप 2023 का हिस्सा थीं। उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज नाजिहा अल्वी को रिप्लेस किया है, जो अब ट्रैवेलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुनी गईं हैं। इसके अलावा दो खिलाड़ी नॉन ट्रैवेलिंग रिजर्व के रूप में भी शामिल हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। पाकिस्तान को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है। पिछले हफ्ते बांग्लादेश से शिफ्ट किए जाने के बाद टूर्नामेंट के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा दार, ओमेमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन
ट्रैवेलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नॉन ट्रैवेलिंग रिजर्व: रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी।