पाकिस्तान की टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ी को बनाया गया असिस्टेंट कोच

Pakistan v Australia - ICC Men
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

इंग्लैंड (England) के पूर्व फर्स्ट क्लास तेज गेंदबाज उमर राशिद को एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान का सहायक कोच बनाया गया है। यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए वह टीम के साथ रहेंगे। उमर ने इंग्लैंड में काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। इसे देखते हुए उनको टीम में जोड़ा गया है।

मिडलसेक्स और ससेक्स के लिए खेल चुके उमर राशिद ने अपने शुरुआती दिनों से ही पाकिस्तान के कई राष्ट्रीय तेज गेंदबाजों के विकास में काम किया है। जिसमें मोहम्मद हसनैन को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने में मदद करना भी शामिल है।

शाहीन अफरीदी के घुटने की चोट के कारण मार्की इवेंट से बाहर होने के बाद हसनैन ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शाहीन शाह अफरीदी की जगह ली। गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। पाकिस्तान की टीम के लिए उनका बाहर होना एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के साथ नई भूमिका में उमर यूएई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच शॉन टैट की सहायता करेंगे। उमर को मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक की सिफारिश पर प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ की सूची में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान की टीम दुबई पहुँच गई है जहाँ उनका पहला मैच भारतीय टीम के साथ होना है। टीम इंडिया के खिलाफ पाक टीम का मैच 28 अगस्त को दुबई में होना है। दोनों टीमों के बीच एक कड़ी स्पर्धा की उम्मीद की जा सकती है।

पाकिस्तान की टीम इस तरह है

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज दहानी और उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

Quick Links