Saud Shakeel Timed Out in First-Class Cricket : पाकिस्तानी टीम और उनके खिलाड़ी हमेशा अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है और प्लेयर्स को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसी हरकत कर दी है जिससे वो चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच के दौरान सोना भारी पड़ गया। वो अंपायर द्वारा टाइम आउट करार दे दिए गए।
सऊद शकील को टाइम आउट दिया गया करार
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सऊद शकील पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे। 4 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन के बीच प्रेसिडेंट कप ग्रेड 1 का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में सऊद शकील स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुकाबले के दौरान सऊद शकील को समय पर क्रीज पर ना पहुंच पाने के लिए टाइम आउट करार दे दिया गया। जब उनकी बैटिंग की बारी आई तो उस दौरान वो सो रहे थे और समय पर मैदान में नहीं पहुंच पाए। इसी वजह से अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। सऊद शकील अब टाइम आउट होने वाले पाकिस्तान के पहले और फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास के ओवरऑल सातवें खिलाड़ी बन गए हैं।
सऊद शकील ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ खेली थी बेहतरीन पारी
सऊद शकील की अगर बात करें तो वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के भी स्क्वाड का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। सऊद शकील ने 76 गेंद पर 5 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली थी और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। अब सऊद शकील एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।